मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से : क्या आप अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं ले पाएं हैं और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं। तो आप सही जगह आये हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करना है इसकी जानकारी देंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं जो पात्र होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं ले पाते और यह बात सरकार तक नहीं पहुंच पाती। तो आप इस आर्टिकल में बताये जानकारी के अनुसार आवास के लिए शिकायत कर सकते हैं।

गांव के लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण आवास नहीं मिलने पर भी वे कुछ नहीं कर पाते जिससे उनको लाभ नहीं मिल पाता। लेकिन अब इस आर्टिकल में दिए जानकारी के अनुसार आम आदमी भी आवास न मिलने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से। गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से इसके अंतर्गत आप जानकारी लेकर आसानी से शिकायत करके आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं। नीचे सभी जानकारी विस्तार से बताया गया है।

gaon-ke-awas-yojana-ke-liye-shikayat-kaise-kare-mobile-se

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से ?

अगर आपको पीएम आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है और आप उसका शिकायत करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए हैं। उसके माध्यम से आप आसानी से आवास न मिलने का शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना शिकायत नंबर

  • 1800 -11- 6446 ( ग्रामीण )
  • 1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी )
  • 1800 – 11- 6163 ( शहरी , हुडको )
  • 1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी )
  • राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527
  • मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320

पीएम आवास योजना का ऑफिसियल एड्रेस

  • श्री आर एस सिंह
  • निदेशक ( एचएफए -1 ), आवास और शहरी गरीब उपशमन मंत्रालय , कमरा नंबर 19 , जी विंग , एनबीओ बिल्डिंग , निर्माण भवन , नई दिल्ली – 110011
  • दूरभाष – 011 – 23062279
  • ई – मेल : dirhfa1mhupa@gov.in
  • ऑफिशियल वेबसाइट : https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

आवास हेल्पलाइन नंबर का क्या उद्देश्य है ?

सरकार द्वारा दिए गए इस आवास योजना शिकायत हेल्पलाइन नंबर का यही उद्देश्य है कि जिन गरीब नागरिकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वे सरकार तक अपनी शिकायत पहुंचा सके। सरकार तक शिकायत पहुंचने के बाद वे गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर सकेंगे जिससे उन्हें लाभ मिल सके।

सारांश -:

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत करने के लिए हमने कुछ नंबर दिए है जो इस प्रकार है 1800 -11- 6446 ( ग्रामीण ) ,1800 – 11- 3388 ( शहरी , एनएचबी ) ,1800 – 11- 3377 ( शहरी , एनएचबी ), राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527 , मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320 इससे आसानी से शिकायत करें।

गांव के नई आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

लाडली बहना योजना में ₹ 3000 कब से मिलेंगे

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना से 75000 स्कॉलरशिप कैसे मिलेगा

फ्री सिलाई मशीन योजना का डेट कब तक है

आवास योजना में नाम है कि नहीं कैसे पता करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

पीएम आवास योजना में शिकायत कैसे करें ?

पीएम आवास योजना में शिकायत करने के लिए आपको इसके हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करना होगा जिससे आपका शिकायत सरकार तक पहुँच सके। इस आर्टिकल में हमने हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है।

आवास योजना का लिस्ट कैसे निकालें ?

आवास योजना का लिस्ट निकालने के लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएँ। उसमे जाकर आप आसानी से लिस्ट निकाल सकते हैं।

आवास योजना का लाभ कब तक मिलेगा ?

सरकार ने आवास योजना को मार्च 2022 तक देने का ऐलान किया था लेकिन कई नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिला था इसलिए उनको लाभ मिलते तक आवास योजना चलाया जायेगा।

गांव के आवास योजना के लिए शिकायत कैसे करें मोबाइल से , इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से दिया है जिससे अब नागरिक आवास योजना में शिकायत करके इसका लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इससे लोगों को खुद का पक्का मकान मिल जायेगा।

हमने आपको इस आर्टिकल में आवास योजना शिकायत की जानकारी दे दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी। आपको ऐसी और भी जानकारी इस वेबसाइट www.sarkaryojana.in से मिल जायेगा। इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें , धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें