मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » गरीबों के लिए सरकारी योजना क्या क्या है

गरीबों के लिए सरकारी योजना क्या क्या है

गरीबों के लिए सरकारी योजना क्या क्या है : हमारे देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाएं आरंभ किये हैं जिसका लाभ देश के गरीब परिवारों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के जितने भी गरीब परिवार हैं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए योजनाओ के माध्यम से उनको सहायता प्रदान करते हैं। जिससे देश की स्थिति में सुधार आये गरीबो को सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हो और अर्थव्यवस्था में भी सुधार आए।

प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किये योजनाओ का यही उद्देश्य होता है की सभी आत्मनिर्भर बने और जिन लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जो पिछड़े वर्ग के लोग है उनको सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हो। गरीबो को भी बराबर का सम्मान मिले समाज में वे लोग भी उभर कर आएं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन योजनाओ की सूची दिखाएंगे जो प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीबों के लिए आरंभ किया है और उनका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है।

garibo-ke-liye-sarkari-yojana-list

गरीबों के लिए सरकारी योजना की सूची

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री मनरेगा योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  • अंत्योदय अन्न योजना
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
  • प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

इस योजना का आरंभ हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 जून 2020 को किया गया था। इस योजना के माध्यम से गरीबों को हर महीने राशन प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीब नागरिको को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल दिया गया था जिससे गरीब परिवार को हर महीने राशन की सुविधा मिली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का आरंभ कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन को देखते हुए किया गया था।

प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण एवं शहरी )

इस योजना को प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके लिए आरंभ किया गया है जिसके पास घर नहीं है जो झोपड़ियों में अपना गुजारा करते हैं और जिनके पास पक्के मकान नहीं है। इस योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी उनको पक्के मकान दिलाना चाहते हैं जो निम्न वर्ग के हैं , आर्थिक रूप से कमजोर हैं , और जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है। उन सभी को 2022 तक अपना मकान दिलाने के लक्ष्य से केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री मनरेगा योजना ( नरेगा जॉब कार्ड )

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए आरंभ किया है जो मजदूरी करते हैं। महात्मा गांधी मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर दिया जाता है जिसके माध्यम से उन्हें हर एक वर्ष में 100 दिन की मजदूरी दी जाती है 202 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से , जिससे गावं के गरीब परिवारों को रोजगार प्राप्त हो जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों रोजगार दिलाना है। ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को किया गया था। इससे गरीब परिवार की महिलाओं को खाना बनाने में सुविधा प्राप्त होगी , लकड़ियों से निकलने वाली धुआं शरीर को नुकशान पहुंचाती है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना को आरंभ किया है। इससे शरीर के साथ – साथ वातावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। इस योजना का लाभ देश में करोडो परिवार उठा चुके हैं। इससे गरीबो को खाना बनाने में सुविधा होती है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा छोटे सड़क विक्रेताओं को अपना खुद का काम आरंभ करने के लिए इसको आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें 10000 तक का ऋण भी दिया जायेगा जिसे रेहड़ी पटरी वाले को एक साल के अंदर वापस करना पड़ेगा। इसका लाभ 50 लाख से अधिक लोगो को दिया जायेगा जिससे वे अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना के लिए इच्छुक है तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना

इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार का एक ही उद्देश्य है कि गरीब परिवारों को राशन प्रदान करना। इस योजना के माध्यम से हर अंत्योदय राशन कार्ड वालो को 35 किलो राशन प्रदान किया जायेगा। इससे गरीब परिवारों को राशन की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन गरीब परिवारों को 35 किलो अनाज के साथ गेहूं भी 2 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से प्रदान किया जायेगा। इस योजना को मुख्य रूप से गरीबों के लिए आरंभ किया गया है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

इस योजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 25 सितंबर 2018 को पुरे देश में लागु किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार गरीबों को लाभ प्रदान करेंगे इस योजना के माध्यम से गरीबों का इलाज फ्री में कराया जायेगा। इसमें कई बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जायेगा सरकार द्वारा 5 लाख तक इलाज के लिए हॉस्पिटल को दिया जायेगा। इससे गरीब परिवार के किसी भी बीमारी का इलाज हो पायेगा इसका उद्देश्य गरीबों को सहायता प्रदान करना है। इस योजना की पात्रता , लाभ एवं अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया था। इस योजना कार्ड के माध्यम से मरीज का मेडिकल रिकॉर्ड इस कार्ड में स्टोर करके रखा जायेगा। इसमें मरीज का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज होगा यह आधार कार्ड के जैसे काम करेगा। इस योजना को गरीब परिवारों के लिए आरंभ किया गया है इस योजना कार्ड के माध्यम से अब मरीजों को अपना भौतिक रिकॉर्ड संभाल कर रखना नहीं पड़ेगा। अगर आप इसका जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं।

सारांश : हमने यहाँ आपको गरीबों के लिए शुरू की गई सरकारी योजनाओ की सूचि आपको दे दिया है। अगर आप इस योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो उसमे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। अगर आप अन्य योजनाओं की जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ दिया गया है आप इसका अवलोकन कर सकते हैं ,अवलोकन के पश्चात् इसे शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें