आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा : आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन कैसे ले सकते हैं। आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहाँ हम घर बैठे ऑनलाइन कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कोई भी काम घर बैठे कर सकते हैं। ठीक वैसे ही आप अपने घर बैठे अपने आधार कार्ड के माध्यम से 10000 तक का लोन ले सकते हैं। क्योंकि हम जानते हैं की लोन की आवश्यतकता किसी भी इंसान को कभी भी पड़ सकती है।
आज मैं आपको यहाँ एक ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी दूंगी जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन ही अपने स्मार्टफोन के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस लोन लेने की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन करें और घर बैठे लोन प्राप्त करें। यहाँ से आपको लोन लेने के लिए पात्रता , आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी मिल जाएगी।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए एप्प
अगर आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप 1000 से लेकर 10000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप बैंक में लोन लेने जायेंगे तो आपको 50 हजार तक का लोन लेना पड़ेगा।
लेकिन आप इस एप्प से 10 हजार तक अपनी इच्छा अनुसार लोन ले सकते हैं , वो भी 3% महीने का ब्याज पर वापस करना है। इसके लिए आपको अपने फोन पर Ocash Loan App प्लेस्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर लेना है , उसी के माध्यम से आप आधार कार्ड के जरिये लोन कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। आगे की जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन लेने से सम्बंधित अन्य जानकारी
जैसा की आप जानते हैं किसी को भी कभी भी पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो उन्हें अपने रिश्तेदार या अन्य लोगो से पैसे मांगने पड़ते हैं। क्योंकि अगर आपको कम पैसों की जरूरत होगी तो आपको बैंक से पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन Ocash App से आप 10 हजार तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। वो भी ऑनलाइन घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यह संस्था एनबीएफसी द्वारा अप्रूवल भी है और यह कम ब्याज पर लोन देती है। इसका भुगतान आपको 60 दिनों में करना होता है। इसमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसे आपको लोन लेने के लिए अपलोड करना होता है और आपके दस्तावेज बिल्कुल सेफ रहता है। आप अपनी इच्छा अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता
- इसके लिए आवेदन केवल भारत वासी ही कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले की आयु 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए।
- आपको अपना वार्षिक आय की जानकारी देना होगा।
- बैंक डिटेल्स देनी होगी।
- आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड स्मार्टफोन होना चाहिए।
आधार कार्ड लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आईडी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
- वेतन पाने का प्रमाण पत्र
- स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Ocash App में लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने फोन पर Ocash App इंस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसके माध्यम से आपको रजिस्टर्ड करना है।
- उसके बाद आपको अपना कुछ बेसिक जानकारी और केवाईसी दस्तावेज उसमे अपलोड करना है।
- फिर आपको अपनी पात्रता Approval होने का इंतजार करना होगा।
- उसके बाद आपकी पात्रता अप्रूवल होने पर आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे जिस अकाउंट नंबर को दिया है।
- इस प्रकार आप लोन लेने के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको अपने फ़ोन में Ocash App डाउनलोड करना होगा , उसमे आप मोबाइल नंबर रजिस्टर करके लोन अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से लोन मिल जायेगा।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए। इसके साथ ही आपका स्वयं का रोजगार होना चाहिए उसका आपके पास प्रमाण पत्र होना जरुरी है। इसके आलावा निवास प्रमाण पत्र , बैंक अकाउंट पासबुक ये सभी दस्तावेज लगेंगे।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। अपने मोबाइल में Ocash App डाउनलोड करें , उसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। फिर दस्तावेजों को अपलोड कर दें इससे आपका आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा।
सारांश : हमने यहाँ आपको ऑनलाइन लोन लेने की सभी जानकारी दे दिया है अगर आपको एमर्जेन्सी में कोई लोन की आवश्यकता होगी तो आप इसमें बताये गए जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इससे आपको लोन मिनटों में मिल जायेगा। अगर आप किसी अन्य योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यहाँ कई योजनाओ की जानकारी दिया गया है आप उसका भी अवलोकन कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। इसे आप शेयर अवश्य करें जिससे और भी लोगो को लोन लेने में सुविधा प्राप्त हो। धन्यवाद।
Yas. Yas
Sir loan chahiye Aadhar card se
Aadhar Card se loan Kaise len
Arjunlal
Aadhar pr loan lena he
10000 arjant me lilega kya
Main loan lena chahta hun
10000 lon
Sorkari yojna kya he
Bihar drabhanga me
Kya mujhe lone mil sakta hai
Kya mujhe loan mil sakta hai
Mujko loan mil Sakta hi Aadhar card par
Kya mujhe loan mileg
Kya mujhe loan mil sakta hai aadhar card per
Mujhe Aadhar Card per loan chahie
Mujhe lon lena he
Kya hame lon mil sakta hai
Mere ko loan chaiye 10000 ka
Kya adhar card pe loan mil sakta hai
Kya mujhe loan mil sakta hai
Majduri karte Hain
Ioane mil sakta hai
Mujhe loan chahiye business ke liye
Aadhar Card se loan lene ke liye apply Karen
hamko 10000 ka Lon Kayse melaga
Hamen Aadhar Card per ₹10000 ka loan kaise prapt hoga
Sir me apne liye loan lena chahta hu mujhe bahut jarurat hai 5000 rupye ki sir kaise le sakte hai loan
Please sir
Hello sar mujhe lone mil sakta h
10000 ka tak agar mil sakta h to mujhe is nambar par call kar ke bata dena sar 74518 94361 par
Sir loan chahiye
Kya mujhe loan mil sakta hai kya
Sar lon chaiye Adhar card se
Aadhar card per loan lena hai